अनाहिता: ईरान में माँ दुर्गा


अनाहिता मतलब जिसको चोट नहीं पहुचाया जा सकता, ये शब्द संस्कृत से आया है और भी बहोत सारे संस्कृत शब्दों की तरह जो पर्शियन भाषा में लिए गए थे। 
दुर्गा का मतलब भी ढाल होता है, आज भी बंगाली भाषा में दुर्गो का मतलब किला होता है जो की एक तरह का ढाल ही है।
शुरुवाती दौर के ज़र्दस्त या पर्सियन का सबसे महत्वपूर्ण देवी अनाहिता थी, अब तक मेरे कई ज़र्दस्त दोस्त देवी अनाहिता माता की पूजा करते हैं। 




लेकिन जैसे जैसे वक़्त गुज़रता गया, धर्म के नाम पर नए पहचान बनाने लगी पढ़ी, एकेश्वरबाद के नाम पे भगवन का कॉपीराइट होने लगा, ज़र्दस्त भी अपने मूल धर्म से बहकने लगे।

जो भी हो, ये हैं, ईरान की सिंहवाहिनी माँ दुर्गा।  कुछ दोस्तों को लगता है की अरब की देवी अल लत माँ दुर्गा है, जो की सच नहीं है, अल लत माँ सरस्वती है। अल लत आया है इला से, इला मतलब सरस्वती। अल लत की बहन अल उज़्ज़ा या अल ऊर्जा है शक्ति या ऊर्जा की देवी माँ दुर्गा।

स्रोत: पूजा चौहान

Post a Comment

Previous Post Next Post