एक स्वदेशी आन्दोलन के तहत 1 मई से 15 मई तक पूरे भारतवर्ष में ‘कोल्ड ड्रिंक्स’ का बहिष्कार किया जाएगा। देश के स्वदेशी संगठनों ने पेप्सी, कोक जैसी कोल्ड ड्रिंक ब्रांड्स के खिलाफ मुहीम छेड़ दी है। और इसी मुहीम के चलते सोशल मीडिया पर कोल्ड ड्रिंक्स बैन का एक मेसेज वायरल हो गया है जिसमें 1 मई से 15 मई तक कोल्ड ड्रिंक्स से दूर रहने की अपाल की गई है।
ये मेसेज कुछ स्वदेशी संगठनों की पहल पर वायरल किया गया है। उल्लेखनीय है कि अधिकतर स्वदेशी सन्गठन राजीव दीक्षित को समर्पित हैं तो इस मुहीम को भी उन्ही से जोड़ा गया है।
ये मेसेज कुछ स्वदेशी संगठनों की पहल पर वायरल किया गया है। उल्लेखनीय है कि अधिकतर स्वदेशी सन्गठन राजीव दीक्षित को समर्पित हैं तो इस मुहीम को भी उन्ही से जोड़ा गया है।
क्या है इस वायरल मेसेज में –
स्वदेशी संगठनों द्वारा जो मेसेज वायरल किया गया है उसके अनुसार – ”1 मई से 15 मई तक पुरे देश में कोल्ड ड्रिंक्स का बहिष्कार किया जायेगा। इस दौरान कोई भी सच्चा भारतीय इस विदेशी ज़हर को हाथ भी नही लगाएगा। शुरुआत तो छोटी सी है पर बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है। इस दौरान केवल भारतीय पेय पद्धार्थों का ही सेवन करें। सन्देश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए। अगर आने वाली पीढ़ियों को बचाना है तो शुरुआत भी हमें ही करनी होगी।”
source: http://hindi.revoltpress.com/
Post a Comment